अंतरीदेवी विद्यालय की टूटी छतांे का होगा पुर्ननिर्माण
बाड़मेर, 6 जुलाई। स्थानीय अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टूटी हुई छतांे का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। इससे बालिकाआंे को अध्ययन मंे खासी सहुलियत होगी। इस कार्य को करवाने की घोषणा राजवेस्ट पावर प्लांट की ओर से की गई है।
बाड़मेर, 6 जुलाई। स्थानीय अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टूटी हुई छतांे का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। इससे बालिकाआंे को अध्ययन मंे खासी सहुलियत होगी। इस कार्य को करवाने की घोषणा राजवेस्ट पावर प्लांट की ओर से की गई है।
संस्था प्रधान राजेश मेहरवाल ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी को टूटी हुई छतांे की समस्या से अवगत कराया गया। गुरूवार को आयोजित समारोह के दौरान राजवेस्ट पावर प्लांट के सीएसआर हेड विनोद विटठल ने छह कमरांे की टूटी छत का पुर्ननिर्माण करवाने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय मंे विज्ञान संबंधित प्रेरणादायी माडल किट देने की घोषणा की गई।