बालोतरा – राज्य सरकार द्वारा पिछड़े व गरीब तबके के लिए चलाई जा रही अति महत्वकांशी अंपूर्णा रसोई योजना की शहर में योजना को संचालित करने वालो द्वारा धज्जिया उड़ाते हुए खाद्य सामग्री सहित नई प्लेटों को ओधोगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण के खाली भूखंडों में डाल कर फर्जी वाडा कर राज्य सरकार को चुना लगाया जा रहा हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा संचालित अंपूर्णा योजना के तहत ठेकेदार को जीतने लोगो को नाश्ता व भोजन खिलाया जाता हैं उसका भुगतान कूपन के अनुसार किया जाता हैं । बालोतरा में ठेकेदार के कार्मिको द्वारा सरकार की आँखों में धूल झोंक कर जो भोजन शेष बचता हैं उस भोजन को ओधोगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण के खाली भूखंडों में डाला जाता हैं । भोजन के अनुसार नई प्लेटो को भी भोजन के साथ डाला जाता हैं । सूत्र बताते है कि जितनी नई प्लेटे डाली जाती हैं उसके अनुरूप कूपन काटकर फर्जी वाडा कर भुगतान उठाया जा रहा हैं । इसकी भनक मिडिया कर्मियों को लगने पर अंपूर्णा रसोई योजना संचालित करने वाले कार्मिको द्वारा वाहन संख्या आर जे 20 जी बी 5481 से खाली प्लेटे व् भोजन ओधोगिक क्षेत्र में डालते हुए देखा गया तो कार्मिको द्वारा हडब्डॉट में नाले से भोजन परोसने वाली नई खाली प्लेटों के बण्डल पुनः उठा कर साथ ले गए । वही भोजन को छोड़ कर भाग गए । सूत्र बताते है कि रसोई वेन में जीपीएस व कैमेरा लगा हुआ होने के बावजूद भी कार्मिक इस तरह की हरकत करते हैं तो साफ जाहिर होता हैं कि इस योजना को संचालित करने वाले सरकारी अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से सरकार को चुना लगाया जा रहा हैं ।
बालोतरा – राज्य सरकार द्वारा पिछड़े व गरीब तबके के लिए चलाई जा रही अति महत्वकांशी अंपूर्णा रसोई योजना की शहर में योजना को संचालित करने वालो द्वारा धज्जिया उड़ाते हुए खाद्य सामग्री सहित नई प्लेटों को ओधोगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण के खाली भूखंडों में डाल कर फर्जी वाडा कर राज्य सरकार को चुना लगाया जा रहा हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा संचालित अंपूर्णा योजना के तहत ठेकेदार को जीतने लोगो को नाश्ता व भोजन खिलाया जाता हैं उसका भुगतान कूपन के अनुसार किया जाता हैं ।
बालोतरा में ठेकेदार के कार्मिको द्वारा सरकार की आँखों में धूल झोंक कर जो भोजन शेष बचता हैं उस भोजन को ओधोगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण के खाली भूखंडों में डाला जाता हैं । भोजन के अनुसार नई प्लेटो को भी भोजन के साथ डाला जाता हैं ।
सूत्र बताते है कि जितनी नई प्लेटे डाली जाती हैं उसके अनुरूप कूपन काटकर फर्जी वाडा कर भुगतान उठाया जा रहा हैं । इसकी भनक मिडिया कर्मियों को लगने पर अंपूर्णा रसोई योजना संचालित करने वाले कार्मिको द्वारा वाहन संख्या आर जे 20 जी बी 5481 से खाली प्लेटे व् भोजन ओधोगिक क्षेत्र में डालते हुए देखा गया तो कार्मिको द्वारा हडब्डॉट में नाले से भोजन परोसने वाली नई खाली प्लेटों के बण्डल पुनः उठा कर साथ ले गए । वही भोजन को छोड़ कर भाग गए ।
सूत्र बताते है कि रसोई वेन में जीपीएस व कैमेरा लगा हुआ होने के बावजूद भी कार्मिक इस तरह की हरकत करते हैं तो साफ जाहिर होता हैं कि इस योजना को संचालित करने वाले सरकारी अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से सरकार को चुना लगाया जा रहा हैं ।