अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खेजड़ली में वृक्षो की रक्षार्थ हुए 363 शहीदों की पुण्यतिथि पर 363 दीपदान कर दी श्रद्वाजंलि
धोरीमन्ना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खेजड़ली में वृक्षों की रक्षार्थ शहीद हुए 363 शहीदों के सम्मान में सेंकडो कार्यकर्ताओ एवम ग्रामीणों के साथ 363 द्वीप जलाकर श्रद्वाजंलि अर्पित की द्वीप प्रज्वलन की शुरुआत थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल के हाथों किया गया तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओ ने अपने हाथों से एक एक दीपक प्रज्वलित कर श्रदासुमन अर्पित की इस दौरान थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल ने कहा कि हमे इन शहीदों के याद में वृक्ष लगाकर सच्ची श्रद्धाजलि देनी चाहिए उनका बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए इस दौरान थार आईटीआई के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर टेलर ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण अति आवश्यक हैं नगर अध्यक्ष मनोज तेतरवाल ने कहा कि वृक्षों के लिए शहीद होने वाला ये एकमात्र उदाहरण है जिसकी पूरे विश्व मे मिसाल पेश की जाती है। एसएफडी जिला प्रमुख प्रभुराम जाणी ने सबको धन्यवाद दिया इस दौरान बन्शी जाणी, माधव गोदारा, मुकेश भादू, रमेश भादू, जयकिशन जाणी, भजन तेतरवाल, पत्रकार श्रीराम ढाका, दीपक सेवदा, गणपत जांगू, हनुमान जाणी, हनुमान खीचड़, किशन पाल, रमेश नामा, ओमप्रकाश गोदारा, महेंद्र नामा सहित कई कार्यकर्ताओ के साथ सेंकडो विद्यार्थी उपस्थित रहे।