बालोतरा उपखण्ड व् ग्रामीण आँचल में गणपति महोत्सव की लगातार धूम रही , हर गली व् शहर के मुख्य बाजार से गणपति विसर्जन का कार्यक्रम सैकड़ों लोगो के साथ गणपति बप्पा मोरिया गणपति बाबा मोरिया के जयघोष के साथ झुलस रवाना हुआ जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लूनी नदी के किनारे सनातन धर्म सभा व् विश्व हिंदू परिषद् की और से सामूहिक किया गया ।
लूनी नदी के किनारे छतरियों के पुल के पास बालोतरा थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए । लोगो ने गणपति बाबा को विदाई विसर्जन करते हुए अगले वर्ष जल्दी आने की मन्नते भी की । पुरुषोत्तम गोयल , मुकेश गोयल , भवानीसिंह राजपुरोहित , जितेंद्र मेवाड़ा , मंगलाराम प्रजापत , विष्णु सोनी सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
वही विसर्जन को लेकर बालोतरा के तैराक पारसमल माली , गणेश परिहार , ईश्वर परिहार , विकास , लक्षमण परिहार ने गणपति विसर्जन में सहयोग किया ।