अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गो वंश को पहुँचाया गोशाला।
धोरीमना कस्बे के मुख्य चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए गो वंश को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से गोशाला पहुँचाया। अभाविप नगर अध्यक्ष मनोज तेतरवाल ने बताया की सूचना मिलते ही टीम अभाविप एवम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना देकर मोके पर बुलाया। गोभक्तो ने मिलकर गाय गो वंश को निजी वाहन में चढ़ाकर इलाज के लिए गोशाला तक पहुँचाया। इस मौके पर किशोर भादू,बजरंग दल जिला संयोजक सोहन सोनी,मुकेश भादू,श्रीराम ढाका,मानाराम गोदारा,सुभाष गोदारा,दिनेश जाट,दिनेश विश्नोई,मदनलाल सारण,अशोक कड़वासरा एवम मांगीलाल विश्नोई आदि गोभक्तो ने सहयोग किया।