जयपुर, 19 जून। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से आमजन से योगाभ्यास करके दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को प्रदेशभर में आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमों में परिजनों सहित शामिल होकर सहभागिता करने का आह्वान किया है।
श्री सराफ ने बताया कि योग भारतीय ज्ञान की 5 हजार वर्ष से अधिक प्राचीन पद्धति है। आधुनिक जीवन शैली में योग चिंता, तनाव और मनोरोग को दूर करने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है। उन्होंने कहा है कि मधुमेह, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जैसे रोगों से आसन, प्राणायाम, ध्यान इत्यादि योगिक क्रियाओं के नियमित अभ्यास से आसानी से बचा जा सकता है। साथ ही व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़कर बार-बार होने वाली संक्रामक बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के मुख्य अतिथ्यि में सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होाग। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रातः 6.30 से आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित लगभग 40-45 हजार योग प्रेमी सामूहिक रूप से योगाभ्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक प्रभारी मंत्रीगण, स्थानीय सांसदगण, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ लगभग 50 लाख व्यक्ति योग आसनों का अभ्यास करेंगे।