अन्नपुर्णा गौशाला बालोतरा के प्रवक्ता मुकेश पंवार ने बताया कि राष्ट्रवादी भजन सम्राट श्री प्रकाश माली ने अन्नपुर्णा गौशाला में पौधरोपण किया और कहा कि पर्यावरण के सरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है और उनकी देख रेख कर उसको बड़ा करे।
इस धरा को हरा भरा रखना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगवा कर एवम् उनकी रक्षा कर के ही इस को बचाया जा सकता है।इस अवसर पर भजन गायक राजेश माली,छगन सुंदेशा,चेतन कच्छवाह,जनक माली,पुखराज एवम् गौशाला व्यवस्थापक गौतम गहलोत आदि मौजूद थे गौशाला में नीम, पीपल, वट वृक्ष, बिल पत्र, बादाम आदि के करीब25 पौधे लगाये गए।
एवम् इसके बाद एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आने वाली कार्तिक पूर्णिमा04-11-2017 को आयोजित छठे अनोखा कामधेनु अन्नकूट महोत्सव एवम् कन्यापूजन के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई एवम् कमेटी बनाई गई ताकि आयोजन को विशाल रूप दिया जाए एवम् सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की कामना की गई।