अपना भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा की तैयारी करे:-डॉं सिंघवी
बालोतरा। डी.आर. जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन व्यायाम व योगा से दिन की शुरूआत हुयी तथा बौद्धिक सत्र में एम.बी.आर. महाविद्यालय की व्यायाता डॉ. प्रतिभा सिंघवी द्वारा टाइम मैनेजमैंट व परीक्षा की तैयारी पर व्यायान दिया।
बालोतरा। डी.आर. जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन व्यायाम व योगा से दिन की शुरूआत हुयी तथा बौद्धिक सत्र में एम.बी.आर. महाविद्यालय की व्यायाता डॉ. प्रतिभा सिंघवी द्वारा टाइम मैनेजमैंट व परीक्षा की तैयारी पर व्यायान दिया।
व्यायान में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को अपना भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा की तैयारी व केरियर की तैयारी करनी चाहिये। हमें अपना लक्ष्य व परिणाम प्राप्त करने के लिये टाइम मैनेजमैंट जरूरी है अन्यथा हमारा लक्ष्य कभी पूर्ण नहीं हो पाएगा। डॉ. गुलाबदास वैष्णव ने कहा कि शिविर में अपने कार्यो और आचरण से समाज को अपने आस-पास की समस्याओं का निदान अपने स्तर पर करने हेतु जागरूक करना है। प्रभारी डॉ. राजकुमारी रूपचंदानी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुय उद्देश्य परिवार की , समाज की व देश की सेवा करना है। साथ अपना भविष्य निर्माण भी करना है ।