– आयुक्त रोहित कुमार ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।
बाड़मेर, 05 सितंबर। ग्रामीण विकास सचिव एवं मनरेगा आयुक्त रोहित कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने जिला एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियांे को विकास कार्याें के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए।
ग्रामीण विकास सचिव एवं मनरेगा आयुक्त रोहित कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत लंबित एवं प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाए। उन्हांेने मनरेगा मंे वर्ष 2014-15 तक के अपूर्ण कार्याें को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने विलंबित भुगतान की समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रयास किए जाए कि 15 दिन की निर्धारित अवधि के दौरान ही संबंधित श्रमिक के खाते मंे मजदूरी का भुगतान जमा हो जाए। आयुक्त रोहित कुमार ने बीएसआर दरांे पर सौलर लाइटांे की खरीद, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज छह माह से पुरानी शिकायतांे का निस्तारण 12 सितंबर तक आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर, रामबाबू शर्मा, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित एवं विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग मंे शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारियांे ने भी योजनाआंे की प्रगति की जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।