जयपुर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उदयपुर यात्रा के दौरान उदयपुर के खेलगांव से अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे के नारायणी देवी महिला महाविद्यालय में लाइव वेवकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लगाई गई बड़ी वीडियों वॉल (डिजीटल स्क्रीन) के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। उपस्थित जनसमूह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रदेश में कराये गये विकास कार्यो के साथ अलवर जिले में लगभग 145 करोड रुपये की लागत से बनी 2 सड़कों का उद्घाटन (ई लोकार्पण) देखकर अभिभूत हो गया। सीधा प्रसारण प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुआ तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन तक चला। सम्बोधन में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राज्य में सड़क निर्माण की प्रगति को बेहतर अच्छा बताते हुए टेली एज्युकेशन को बढ़ावा देने डिजीटल इण्डिया एवं ऑप्टीकल फाइवर के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जीएसटी से होने वाले दूरगामी लाभ के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रशासन अधिकारी एवं भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।