अवैध खनन को लेकर बोले भंवर सिंह भाटी
बीकानेर ।
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अब विधायक भी आवाज उठाने लगे हैं। कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए विधानसभा में मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि पूरे कोलायत तहसील में अवैध रूप से क्ले व बजरी का भारी मात्रा में खनन हो रहा है। खनन माफिया ने पूरे कोलायत को खोद-खोद कर बेच खाया है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया ओरण, गोचर, पायतान, वन विभाग, आराजीराज आबादी व श्मशान भूमि को भी नहीं छोड़ रहे।
इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। इससे उनके खनन माफिया के साथ मिलीभगत की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के साथ-साथ ओवर लोडिंग का गोरखधंधा भी दुर्घटना का कारण बन रहा है।