आईटीआई संस्थान में रिक्त रहे स्थानों पर ऑफलाईन आवेदन शुरू
बाड़मेर, 24 अगस्त। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर में रिक्त रहे स्थानों पर ऑफलाईन आवेदन प्रारम्भ हो चुके है।
संस्थान के प्रभारी पिताम्बरदास डलोरा ने बताया कि आईटीआई बाड़मेर में फिटर, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, पेन्टर जनरल, शीट मैटल आदि में रिक्त रहे स्थानों के लिए ऑफलाईन आवेदन मांगे गये है। उपरोक्त व्यवसायों में फिटर तथा टर्नर हेतु योग्यता 10वीं पास एवं वेल्डर, वायरमैन, पेन्टर जनरल, शीट मैटल आदि व्यवसाय की योग्यता 8वीं पास है। उन्होंने बताया कि आवेदन आईटीआई में जमा कराने की अन्तिम तिथि 29 अगस्त है तथा आवेदन आवेदन फार्म आईटीआई से प्राप्त किये जा सकते है। अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र यथा दसवीं, आठवीं की अंकतालिका, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण संबधित प्रमाण पत्र तथा अपना नवीनतम फोटो फॉर्म में लगाना होगा। प्रवेश हेतु कांउसलिंग 31 अगस्त 2017 को 10 बजे से होगी।
बाड़मेर, 24 अगस्त। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर में रिक्त रहे स्थानों पर ऑफलाईन आवेदन प्रारम्भ हो चुके है।
संस्थान के प्रभारी पिताम्बरदास डलोरा ने बताया कि आईटीआई बाड़मेर में फिटर, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, पेन्टर जनरल, शीट मैटल आदि में रिक्त रहे स्थानों के लिए ऑफलाईन आवेदन मांगे गये है। उपरोक्त व्यवसायों में फिटर तथा टर्नर हेतु योग्यता 10वीं पास एवं वेल्डर, वायरमैन, पेन्टर जनरल, शीट मैटल आदि व्यवसाय की योग्यता 8वीं पास है। उन्होंने बताया कि आवेदन आईटीआई में जमा कराने की अन्तिम तिथि 29 अगस्त है तथा आवेदन आवेदन फार्म आईटीआई से प्राप्त किये जा सकते है। अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र यथा दसवीं, आठवीं की अंकतालिका, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण संबधित प्रमाण पत्र तथा अपना नवीनतम फोटो फॉर्म में लगाना होगा। प्रवेश हेतु कांउसलिंग 31 अगस्त 2017 को 10 बजे से होगी।