जसोल (बाड़मेर)
राणी रूपादे मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूम धाम के साथ जारी हैं प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बडी तादाद में आस पास के क्षैत्र से धर्मप्रेमी श्रीराणी रूपादे जी मंदिर पालिया तिलवाडा पहुंच रहे हैं ।
राणी भटियाणी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशनसिंह ने बताया कि गुरूवार को मुख्य समारोह होगा। जिसमें प्रतिष्ठा यज्ञ सुबह आठ बजे, संत सम्मान व आर्शीर्वचन कार्यक्रम दस बजे, मूर्ति प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर बीस मिनट पर, कलश एवं शिखर ध्वजा दोपहर एक बजे तथा पूर्णाहूति /आरती दोपहर सवा एक बजे होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचएच महाराजा रघुवीरसिंह सिरोही तथा जोधपुर महारानी हेमलता राजे होंगे।
प्रमुख संतो का मिलेगा सानिध्य – राणी रूपादे मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्री श्री1008 कैलाशनाथ महाराज, चिडियानाथ का आसन पालासनी जोधपुर, श्रीश्री1008पीर गंगानाथ महाराज सिरे मंदिर जालोर, श्री श्री 1008 महंत नारायणगिरी महाराज दूधेश्वर महादेव मठ, गाजियाबाद, श्री श्री 1008महंत तुलछाराम महाराज ब्रहमधाम आसोतरा,श्रीश्री1008 महंत प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ बाडमेर,श्री श्री 1008 महंत शंकर भारती महाराज, मालाणी मठ सिणली बाडमेर, श्री श्री 1008 महंत परशुराम गिरी महाराज कनाना मठ बाडमेर, श्री श्री 1008महंत नारायण भारती महाराज वरिया ढाणा मठ बाडमेर तथाश्री श्री 1008 महंत सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज जोधपुर आदि मौजूद रहेंगे।