आकस्मिक निरीक्षण मंे कई विद्यालय बंद मिले
बाड़मेर, 25 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने बुधवार को कई विद्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालय बंद पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राउप्रावि घोनरी नाडी प्रथम, रामावि सरनू, राउप्रावि टाकूबेरी, राउप्रावि सणपा फांटा बंद पाया गया।
बाड़मेर, 25 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने बुधवार को कई विद्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालय बंद पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राउप्रावि घोनरी नाडी प्रथम, रामावि सरनू, राउप्रावि टाकूबेरी, राउप्रावि सणपा फांटा बंद पाया गया।
इसी तरह राउमावि रावतसर मंे पोषाहार प्रभारी रायमलराम उपस्थित मिला। कुक कम हेल्पर एवं छात्र उपस्थित नहीं थे। पोषाहार वितरण नहीं होने के साथ रजिस्टर अपूर्ण मिला। इसी तरह राउप्रावि राइको की ढाणी मंे अघ्यापक दमाराम उथ्स्थत मिला। छात्र एवं कुक कम हेल्पर नहीं था। मौके पर पोषाहार नहीं बना हुआ था। राउप्रावि धन्ने की ढाणी मंे पोषाहार प्रभारी रूपाराम दो दिन से अनुपस्थित मिला। यहां पोषाहार बन रहा था। राउप्रावि सिणधरी मंे प्रघानाध्यापक लक्ष्मणदास हस्ताक्षर के बाद विद्यालय से अनुपस्थित मिले। कुकम कम हेल्पर ने 35 विद्यार्थियांे को पोषाहार वितरण करना बताया। सांखला ने बताया कि संबंधित विद्यालयांे के संस्था प्रधानांे एवं पोषाहार प्रभारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।