आनन्दपालसिंह युवा परिषद् की कार्यकारिणी का गठन, भाटी बने अध्यक्ष
जसोल- आनन्दपालसिंह युवा परिषद् की बैठक मालाणी महादेव मन्दिर में सम्पन हुई बैठक में सर्वसहमति के साथ लालसिंह भाटी को अध्यक्ष बनाया गया। एंव कार्यकारिणी में मार्गदर्शक ईश्वरसिंह चौहान संरक्षक भीखसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह गौड़, उपाध्यक्ष रणजीतसिंह राव, मंत्री केपीसिंह, महामंत्री प्रवीणसिंह टापरा, मुख्य प्रवक्ता राजुसिंह आसोतरा, सचिव स्वरूपसिंह चौहान, महासचिव तेजसिंह चौहान, सलाहकार मुकेश खण्डेलवाल, सह सलाहकार कमलसिंह , शारीरिक प्रभारी जीवराजसिंह, सांस्कृतिक मंत्री छोटुसिंह
रावणा, पिन्टुसिंह भाटी, प्रसार मंत्री हेमसिंह, स्वरूपसिंह सिंह , सोशल मिडिया प्रभारी जितेन्द्रसिंह चौहान, मिडिया प्रभारी विक्रमसिंह राठौड़, संगठनमंत्री जितेन्द्रसिंह सोंलंकी को मनोनीत किया इस अवसर पर भंवरसिंह , नरेन्द्रसिंह, जसवन्तसिंह, अशोकसिंह, मुकेशसिंह,ओमसिंह, मगसिंह, रामसिंह, जितेन्द्रसिंह भाटी, सोहनसिंह ,गौतमसिंह, मदनसिंह रणजीतसिंह, आदि मौजुद थे। इस दौरान सदस्यों ने 20 सितम्बर को बाड़मेर में रक्तदान करने का निर्णय लिया गया।