जयपुर – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य भर में 90 दिन का एक विशेष अभियान चलाकर पट्टाविहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि का पट्टा जारी करेगा। साथ ही ग्राम पंचायत में आबादी भूमि होने पर भूखंडहीन पात्र व्यक्तियों को भूखंड आवंटित तक किया जाएगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव ललित कुमार ने जिला परिषद सीईओ को आबादी भूमि के पट्टा-जारी करने के लिए राज्य की दस हजार ग्राम पंचायतों में अभियान लगाने के लिए पाबंद किया गया है। विभाग के अनुसार अभियान 14 अप्रेल से 12 जुलाई 2017 तक चलेगा।
&जिले की 336 ग्राम पंचायतों में आबादी भूमि का पात्र-परिवारों को पट्टा जारी करने के लिए तीन माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले में दस हजार पात्र परिवारों को पट्टा मिल पाएगा। इसकी निगरानी के लिए एसीईओ को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।