नगर निगम जयपुर की ओर से शनिवार को घाटगेट फायर स्टेशन पर मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित किए गए शहरी जन कल्याण शिविर में आमजन को पट्टों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, महापौर डॉ. अशोक लाहोटी और उपमहापौर श्री मनोज भारद्वाज ने पट्टों का वितरण किया। कार्यक्रम में कुल 18 पट्टे वितरित किए गए। इसमें हवामहल जोन पश्चिम के स्टेट ग्रांट के 7 पट्टे वितरित किए गए। हवामहल जोन पूर्व के कच्ची बस्ती के 5 पट्टे वितरित किए गए। विद्याधर नगर जोन के 6 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इससे पूर्व सभी ने हवामहल पूर्व जोन में चल रहे शिविर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।