आयोध्या रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपालदासजी महाराज का जसोल रामद्वारा में भव्य स्वागत
जसोल जसोल बस स्टैंड रामद्वारा में श्री रामजन्मभूमि न्यास आयोध्या अध्यक्ष नृत्य गोपालदासजी महाराज के आगमन को लेकर आसपास के गांवों व कस्बों के महंतो ने आयोध्या महंत के आगमन को लेकर भव्य स्वागत किया
महाराज के आगमन पर जसोल कस्बे के काफी भक्त भविको ने महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया ।
दौलत आर प्रजापत ने बताया कि महाराज के आगमन पर सिणधरी महंत रघुनाथ भारती, बुड़ीवाड़ा महंत काशीराम महाराज, असाड़ा महंत जुगतिराम महाराज,जसोल रामद्वारा महंत रघुवीरदास महाराज, श्यामसुन्दर दास महाराज,जगमलदास महाराज,ने अयोध्या महंत का पुष्पों व फूलमालाओं से स्वागत किया ।
जसोल जसोल बस स्टैंड रामद्वारा में श्री रामजन्मभूमि न्यास आयोध्या अध्यक्ष नृत्य गोपालदासजी महाराज के आगमन को लेकर आसपास के गांवों व कस्बों के महंतो ने आयोध्या महंत के आगमन को लेकर भव्य स्वागत किया
महाराज के आगमन पर जसोल कस्बे के काफी भक्त भविको ने महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया ।
दौलत आर प्रजापत ने बताया कि महाराज के आगमन पर सिणधरी महंत रघुनाथ भारती, बुड़ीवाड़ा महंत काशीराम महाराज, असाड़ा महंत जुगतिराम महाराज,जसोल रामद्वारा महंत रघुवीरदास महाराज, श्यामसुन्दर दास महाराज,जगमलदास महाराज,ने अयोध्या महंत का पुष्पों व फूलमालाओं से स्वागत किया ।
इस दौरान जसोल कस्बे के ठाकुर नृपेंद्र सिंह, जसोल सरपंच जालमसिंह राठौड़ , ठाकुर प्रकाश सिंह, अग्रवाल पँचायत सचिव जयप्रकाश गोयल, देवाराम माली,राजेंद्र सेन,वीरेंद्र गहलोत सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।