बालोतरा – औधोगिक नगरी में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या अन्नपूर्णा गोशाला प्रांगण में जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय महामंत्री व कनाना श्री मठ महंत परशुराम गिरी महाराज, परेऊ मठ महंत ओंकार भारती महाराज, समदड़ी गादीपति नरसिंगदास महाराज, होटलु महंत ख्यालीराम महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित हुई ।
भजन संध्या का आगाज राजेश माली ने गणपति वंदना व गुरु वन्दना के साथ किया । उसके बाद राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली ने मात पिता और गुरु चरणों में वंदन ….., इस पापी युग में गों माता का कोई नही रखवारा ….. , कर्मारी री रेखा न्यारी न्यारी, शिव तांडव , इन्दर राजा म्हारी अर्जी सांभालो , अजब है तेरी माया खेल कोई समझ न पाया ,भोले नाथ, सहित विभिन्न भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्तिथ श्रदालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस दौरान उपसभापति राधेश्याम माली, भाजपा नेता खेताराम प्रजापत, गोविंदसिंह कालूड़ी, हितेश पटेल, तिलोक माली, ओमप्रकाश प्रजापत, हंजारीमल पंवार, राजेश कुमार, डूंगरचंद पंवार, मोहनलाल पंवार, गौतम गहलोत , जनक गहलोत, मुकेश कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक व श्रदालु उपस्तिथ थे ।