जसोल – गौ सेवार्थ एक शाम गौ माता के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन समदड़ी गादीपदी श्री श्री 1008 नृसिंहदास जी महाराज के पावन सानिध्य में जसोल स्थित श्री एस.एन.वोहरा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल में आयोजित हुआ। प्रवक्ता विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत पण्डित राजु महाराज के सानिध्य में अशोक प्रजापत द्वारा गौ आरती के साथ की गई। इसके पश्चात गणपति वन्दना व गुरूवन्दना प्रस्तुति की।
इसके पश्चात भजन गायक ओमप्रकाश प्रजापत जसोल ने मल्लिनाथ जी का भजन एवं बरस-बरस म्हारा इन्द्र राजा भजन की प्रस्तुति दी। उसके बाद मंत्र पर आए छोटुसिंह रावणा ने घणा कोड सु लायों चुनड़ी, जय जय पाबु जान बचाले, मन लागो मेरो या फकीरी में आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद गजेन्द्र राव ने बाला चुनड़ी, कान्हा थारी मूरत , लटको जोगी छोड़ दे , असल फकिरी भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रमिला परमार ने जाणों जसोल में, छुटा नेम धर्म सब छुटा भजन की प्रस्तुति दी।
इसके बाद भजन गायक प्रकाश माली ने इस पापी युग में गौ माता का कोई नही रखवाला, हे गोविन्दा गोपाला, नटखट बंशी वाले गोकुल के राजा, भक्ति-भक्ति में झांकी है भगवान की भागीरथ तेरे तरफ शिवजी चले देख जरा आदि भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु झुम उठे। जागरण के दौरान गौ दान हेतु पेटियों से 51000 रूपये की राशि प्राप्त हुई। एवं वर्ष 2016.17 का आय-व्यय का हिसाब एलईडी पर बताया गया।जागरण में जसोल नगर सामाजिक कार्यो में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। मंच संचालन सोहन प्रजापति जोधपुर ने किया। जागरण में समिति की ओर से अध्यक्ष गणपत गहलोत, संरक्षक पुंजाराम बारासा, कुम्भाराम बारसा, उपाध्यक्ष केवलचन्द सियोटा, महावीर गहलोत, प्रकाश प्रजापत,महेश दवे, रामलाल प्रजापत, दाऊलाल सोनी, सुनील खण्डेलवाल, कपूराराम प्रजापत, तिलोक प्रजापत, ललित दर्जी, हसमुख दर्जी, मोहन सियोटा, मोन्टु सुराणा, देव जोशी, पुराराम माली, व्यवस्थाएँ सम्भाली। अवसर पर पूर्व नगर परिषद् सभापति महेश बी.चौहान, भाजयुमो प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, भाजयुमो ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हितेश पटेल, पंचायत समिति सदस्य गौतम गहलोत, जसोल पुलिस चौकी प्रभारी चेलाराम कटारिया, पार्षद अमराराम सुन्देशा, लिखमीदास युवा वाहिनी प्रदेशाध्यक्ष चिमनाराम, गोविन्दसिंह कालुड़ी, युसुफ भातकर, गौतम गहलोत, करणी सेना जिला उपाध्यक्ष नरपतसिंह उमरलाई , भड़कोट गौशाला संत सेवानाथ महाराज, आदि उपस्थित थे।