अग्नि पीडि़तांे को मिलेगी 1.38 लाख की सहायता
बाड़मेर, 23 मई। जिले मंे उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा पर अग्नि प्रकरणांे मंे पीडि़तांे को 1 लाख 38 हजार 700 रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
बाड़मेर, 23 मई। जिले मंे उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा पर अग्नि प्रकरणांे मंे पीडि़तांे को 1 लाख 38 हजार 700 रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर सर का पार निवासी धर्मसिंह को 4100 रूपए, जूना पतरासर निवासी बाबूराम को 4100, तनसिंहपुरा निवासी नरपतसिंह को 7300, कड़वासरा की ढाणी खुड़ासा निवासी अमानाराम को 4100, कुड़ला निवासी गजानंद को 7300, अगोणी हुडो की ढाणी निवासी खेताराम को 10300, बेरीगांव निवासी जूंजाराम को 16100, मोखाबा निवासी हनुमानराम को 8200, भीलो का गोल निवासी करनाराम को 16400, बांटा निवासी मिश्री खान को 8200, सिंधासवा हरनियान को 55100, शौभाला जेतमाल निवासी वनाराम को 8200 एवं आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत होने पर परालिया घामट कोरना निवासी भंवरू खान को 30 हजार रूपए की सहायता देने की स्वीकृति जारी की गई है।