बालोतरा – राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडा पूरा एवं आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपदरा का निरीक्षण किया गया । जिस में मुख्य रुप से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के शिक्षा स्तर कि जांच की उपखंड अधिकारी भगीरथ राम चौधरी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडापुरा की कक्षा प्रथम छात्रों को ध्वनि का उच्चारण इंग्लिश में कैसे किया जाता है के संबंध में बताया गया ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपदरा कक्षा प्रथम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस आधुनिक युग में आधुनिक डिजिटल तकनीक प्रोजेक्टर, एलसीडी एवं एंड्रॉयड फ़ोन से उपयोगी सामग्री डाउनलोड कर शिक्षकों की इस्तेमाल के बारे में बताया गया जैसे इंग्लिश के फोनिक साउंड का उच्चारण बच्चों को उपखंड अधिकारी महोदय द्वारा स्वयं कर बताया गया तथा वहां पर उपस्थित प्राइमरी स्तर के शिक्षकों को इस तकनीकी के इस्तेमाल करने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया और यह तकनीक निरंतर जारी रख कर इसे मॉडल रूप में विकसित किया जावे ओर प्रत्येक peeo को इस तकनीकी का उपयोग हेतु कहा गया। श्री चौधरी sdo बालोतरा के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडॉपुरा एवं आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपदरा में राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है मिड डे मील का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री का भंडारण, स्टॉक वास्तविक आंकलन सही पाया गया। भोजन की गुणवत्ता भी सही पाई गई। तथा बच्चों को प्रत्येक सप्ताह में फलों के वितरण के बारे में पूछा गया तो सभी छात्रों ने इसके बारे में बताया कि सप्ताह में 1 दिनों में फल वितरित किया जाता है तथा मिड डे मील सप्ताह में निर्धारित चार्ट के अनुसार ही दिया जाता है मुख्य रूप से अध्यापकों को प्रथम कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को विशेष तौर पर अंग्रेजी एवं हिंदी में पुस्तक पढ़ना तथा ध्वनि का उच्चारण करना पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया। एवम प्रत्येक अध्यापक को पाठ योजना तैयार कर दैनिक डायरी में दर्ज कर कक्षा में छात्रों को पढ़ाने हेतु पाबंद किया गया।