बालोतरा – लूनी नदी में बीओटी पुल के ऊपर से पानी का जल स्तर कम होने के पश्चात प्रशासन ने पुल के ऊपर से पैदल यात्रियो के लिए आवागमन खोला गया। जानकारी के अनुसार पुल के नीचे से लगभग 5 फीट पानी बह रहा था। पुल के ऊपर से पानी का बहाव बन्द हेाने पर दो स्थानों से पुल क्षतिग्रस्त हुआ दिखाई दे रहा है। बालोतरा उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया । वही पंचायत समिति प्रधान ओमप्रकाश भील के साथ जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता बी.एल. मीणा ने क्षतिग्र्रस्त बीओटी पुल का जायजा लिया ।