उपविजेता का जसोल में हुआ भव्य स्वागत
जसोल – 62 वीं जिलास्तरीय छात्र बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 19 वर्ष में उपविजेता रहने पर खिलाडियों के जसोल पहुँचने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। सामाजिक कार्यकर्ता भरत अवस्थी ने बताया कि राणीगाँव (बाड़मेर) में आयोजित 62 वीं जिला स्तरीय बास्केटबाॅल सिनियर वर्ग एस. एन वोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम विजेता रही जिसमें से तीन खिलाड़ियों मेवाराम माली, किशन गहलोत, जनकराज माली का राज्य स्तर चयन हुआ खिलाड़ियों के जसोल पहुँचने पर सरपंच जालमसिंह राठौड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश मेघवाल, व्याख्याता सूरजप्रकाश सोनी, चन्दनसिंह चान्देसरा, जगदीश गोस्वामी, अजयसिंह खारवाल, अशोक बारासा, हुकमाराम माली, वाडपंच पीराराम प्रजापत, सीताराम माली,याकुब खाँ, गणपत भाटी, अर्जुन माली ,सोहनसिंह आदि उपस्थित थे।