जोधपुर – उम्मेद अस्पताल अस्पताल में डॉक्टरों के झगड़े के चलते हुए नवजात शिशु की मौत मामले में राजस्थान राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है शहर के उम्मेद अस्पताल के गायनिक डॉक्टर अशोक नैनीवाल और एनेस्थेटिक डॉक्टर एमएल टाक के इस झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों डॉक्टर ऑपरेशन छोड़कर झगड़ते नजर आ रहे हैं. जब यह झगड़ा हो रहा था वहां ऑपरेशन थियेटर की टेबल पर एक महिला बेहोश पड़ी थी. महिला की हालत देखते हुए उसे तत्काल सर्जरी की जरूरत थी लेकिन डॉक्टर उसे नजरअंदाज कर आपस में झगड़ पड़े.मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक को 1 सितंबर को तलब किया है. साथ ही आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने इस मामले को डॉक्टरों द्वारा लापरवाही की पराकाष्ठा बताया.
उन्होंने कहा कि एनेस्थीसिया के डॉक्टर अक्सर लेट आते हैं और मंगलवार को भी एक मरीज को एनेस्थीसिया देने में देरी होने के चलते उन्होंने डॉक्टर को जल्द एनेस्थीसिया देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया. डॉक्टर नैनीवाल के मुताबिक, उनकी टेबल के जच्चा-बच्चो दोनों सुरक्षित हैं. वहीं एमएल के टेबल पर भर्ती मरीज अनीता के बच्चे की मौत हुई है.इस माले पर डॉक्टर अशोक नैनीवाल ने कहा कि वह अपनी ओटी टेबल पर ऑपरेशन कर रहे थे, तभी एनेस्थीसिया के डॉक्टर एमएल टाक ने उनसे बदतमीजी की. इसके बाद मैंने उनकी बातों का केवल जवाब दिया.