बालोतरा – आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक माजीवाला कि तरफ से हिन्दू नववर्ष वर्ष मनाया गया । विद्यालय के प्रचार प्रमुख लाखेशकुमार जीनगर ने बताया कि हनुमान बगीची समदड़ी रोड़ से दिनेश माली,रामप्रताप शर्मा,जनार्दन सिंह,मूलचंद चारण।छतरिया मोर्चा चोंच मंदिर से शिवनारायण तिवारी,पुरखाराम चौधरी,मोहनजी,अश्वनी ओझा। गायत्री चोक जबरदस्त हनुमान मंदिर से लाकेश कुमार,सुरेश कुमार,संजय कुमार । औद्योगिक नगर राम जानकी मंदिर से दिनेश प्रजापति, सुनील कुमार,अमृतलाल जोशी के नेतृत्व में प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए द्वितीय रेल्वे क्रॉसिंग पर विशाल सभा एकत्र हुए। इसी तरह नया बस स्टैंड पर युवा साथियों द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में तिलक लगाकर के व मुंह मीठा कर के नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई । इस दौरान-भाजपा युवा नेता गोविंदसिंह राजपुरोहित कालूडी, बजरंग दल जिला संयोजक भवानी सिंह,दुर्ग सिंह राजपुरोहित,जालम सिंह राजपुरोहित,हरदेव सिंह रडवा, कुलदीप सिंह,भवानी सिंह सोढ़ा,नारायण सिंह मालाणी,भरत सिंह,रतन जैन मनोहर सिंह कनोडिया,कासम मेहर सोलंकियातला,बाबू भाई राजू सिंह पीलवा,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।