एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या कल
बालोतरा। एक शाम मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या सांकरण बेरा मेगा हाईवे स्थित मामाजी के मंदिर पर नरसिंगदासजी महाराज समदडी गादीपति के सानिध्य बुधवार को आयोजित होगी। सुरेश सुन्देशा ने बताया कि भजन संध्या में भजन गायक छगन माली, जबराराम पंवार, अमराराम सुन्देशा, उदित वेरागी एलाउसर राजु माली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। और सांय काल मामाजी की आरती की जाएगी। भजन संध्या को लेकर विजयसिंह, अमराराम, मोटाराम, पारस, घेवर, शंकर, दौलाराम, ओमप्रकाश, कांति टांक, अणदाराम, गोपाराम, हनुमान, पारस मनणा, बाबुसिंह, रामेश्वरलाल, भोपाराम प्रजापत, ओमप्रकश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है।
बालोतरा। एक शाम मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या सांकरण बेरा मेगा हाईवे स्थित मामाजी के मंदिर पर नरसिंगदासजी महाराज समदडी गादीपति के सानिध्य बुधवार को आयोजित होगी। सुरेश सुन्देशा ने बताया कि भजन संध्या में भजन गायक छगन माली, जबराराम पंवार, अमराराम सुन्देशा, उदित वेरागी एलाउसर राजु माली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। और सांय काल मामाजी की आरती की जाएगी। भजन संध्या को लेकर विजयसिंह, अमराराम, मोटाराम, पारस, घेवर, शंकर, दौलाराम, ओमप्रकाश, कांति टांक, अणदाराम, गोपाराम, हनुमान, पारस मनणा, बाबुसिंह, रामेश्वरलाल, भोपाराम प्रजापत, ओमप्रकश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है।