श्री मीणा ने बताया कि दिल्ली हाट पर आयोजित फेयर में करीब 59 स्टॉलों में राजस्थान का हैण्डीक्राफ्ट, बंधेज, मेटल आर्ट वर्क, ज्यूलरी, टेरीकोटा, लाख की ज्यूलरी और लाख के ही अन्य उत्पाद, मिनिएचर पेंटिंग, लेदर जूतियां, सांगानेरी-बगरु प्रिन्ट आदि के उत्पाद आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस फेयर में राज्य के हस्तशिल्पियों, दस्तकारों और बुनकरों द्वारा अपने बेजोड़ उत्पादों का प्रदर्शन और विपणन किया जाएगा।
श्री मीणा ने बताया कि राजस्थान आर्ट एण्ड क्राफ्ट फेयर के माध्यम से प्रदेश के हस्तशिल्पियों को अपनी कला और राजस्थानी हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने का अवसर मिल सकेगा वहीं दिल्लीवासी राजस्थानी हैण्डीक्राफ्ट से रुबरु हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि फेयर के आयोजन से भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों, दस्तकारों और बुनकरों को बाजार उपलब्ध हो सकेगा वहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
एक सितंबर से दिल्ली हाट पर राजस्थान आर्ट एण्ड क्राफ्ट फेयर – दिल्लीवासी होंगे राजस्थानी कला और शिल्प से रुबरु
जयपुर, 29 अगस्त। दिल्लीवासियों को दिल्ली हाट पर एक सितंबर से राजस्थानी हस्तशिल्प की छटा देखने को मिलेगी। उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया कि उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा नई दिल्ली के दिल्ली हाट पर एक सितंबर से 15 सितंबर तक राजस्थान आर्ट एण्ड क्राफ्ट फेयर का आयोजन किया जाएगा।