ब्लाॅक प्रभारी श्रवण सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष भैराराम धतरवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप चंदानी व सालूराम सेजू, महामंत्री लूणाराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद मलाणी, सह कोषाध्यक्ष लीलाराम व प्रवक्ता चुन्नीलाल व सह प्रवक्ता धर्माराम कड़ेला को सर्वसहमति से बनाया गया। इस दौरान जिला प्रभारी आनंद थोरी ने कहा कि सरकार विधार्थियों को लेकर जो दोहरी नीति अपना रही है वह बंद करे। प्रेम परिहार ने कहा कि सरकार द्वारा जो सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियांेे को जो सुविधाएं दी जा वही सुविधाए एवं फायदे निजी विद्यालय के विद्यार्थियांे को दिये जाने चाहिए। इस दौरान नव नियुक्त बाड़मेर ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष भैराराम धतरवाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना कोई गलत कार्य नहीं हैं हम सरकार का ही काम कर रहे है। ब्लाॅक प्रभारी श्रवण राजपुरोहित ने कहा कि संगठित रहकर संगठन को और आगे बढ़ाना चाहिए जिससे सरकार तक हमारी मांगे तीव्र गति से पहंुच सके। इससे पूर्व नव नियुक्त ब्लाॅक पदाधिकारियांे का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रवक्ता लक्ष्मण टाक ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी, प्रवक्ता लक्ष्मण टाक, ब्लाॅक अध्यक्ष भैराराम, ब्लाॅक प्रभारी श्रवण सिंह राजपुरोहित, चेतन फड़ोदा, प्रेम परिहार, सालूराम सेजू, राजेश कुंकणा, प्रकाशचन्द्र, प्रदीप चैधरी, आशुराम कुकणा, भंवरलाल सारण, विशनाराम कड़वासरा, सरूप कुमार परिहार, प्रदीप चंदाणी, लूणाराम सोलंकी व चुन्नीलाल सहित बाडमेर ग्रामीण ब्लाॅक के कई निजी विद्यालय संचालक मौजूद रहे।
एसएसपी की बैठक सम्पन्न बाड़मेर ग्रामीण ब्लाॅक की कार्यकारिणी गठित
एसएसपी की बैठक सम्पन्न
बाड़मेर ग्रामीण ब्लाॅक की कार्यकारिणी गठित
बाड़मेर। – स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े बाड़मेर गा्रमीण ब्लाॅक के निजी विद्यालय संचालकों की बैठक गुरूवार को स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास़्त्री नगर के प्रागंण में आयोजित हुई। जिला प्रभारी आनंद थोरी, बाड़मेर ग्रामीण ब्लाॅक प्रभारी श्रवण राजपुरोहित एवं जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बाड़मेर ब्लाॅक की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें