एसडीएम ने लिया डबोई इलाके का जायजा
धोरीमन्ना। उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा ने बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र के डबोई ग्राम पंचायत के झाखरड़ा, पनल की बेरी राजस्व गांवो बारिश से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके अतिवृष्टी का जायजा लिया। उपखण्ड अधिकारी नाहटा ने कार्मिको को डबोई ग्राम पंचायत में पानी से घिरे ढाणी एवं खेतो में पानी से हुए नुकसान का सही सर्वे करने की हिदायत दी। इस दौरान विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ, डबोई सरपंच दिनेश विश्नोई समेत राज कार्मिक भी मौजूद थे।