कपड़ा मजदूर यूनियन की महारैली कल -थानसिंह डोली
बालोतरा- कपड़ा मजदूर यूनियन की और हड़ताल आठवे दिन भी जारी रही। सोमवार को होने वाली मजदूर महारैली को लेकर त्यारिया जोरों पर की जा रही है।
रैली मे आने के लिए मजदूर यूनियन ने शहर मे लोगो को पीले चावल बाट कर महारैली मे आने के लिए न्यौता दिया । साथ ही मीडिया बंधुओ का मजदूरों की लडाई मे जायज मांगो मे सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
किसान नेता थानसिंह डोली ने मजदूरो यूनियन को सम्बोधित करते हुए कहा की जब तक मजदूरों की मांगे नही मानी जायेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस महंगाई के दौर मे धन्नासेठो की और से आठ दिनों से धरने पर बैठे मजदूरों के प्रति रवेया दिखाता है। मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नही है। उन्होंने बताया कि जसोल में
रविवार को एक मजदूर की कपड़ो के थान के नीचे दबने से मृत्यु हो गयी। मौके पर जा कर मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिलाया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, टैक्सी लोडिंग यूनियन, कपड़ा सुखाई यूनियन, सेंटर फेल्ट, फोल्डिंग, जिगर, सिलिकेट फीडिंग, कडप पेडिंग, जॉब पेडिंग सहित विभिन्न कपड़ा मजदूरों ने कल बन्द का आहवान किया ।