जसोल – पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता प्रदेश नेतृत्व के अनुसार शुरू हुई । बूथ स्तर से शुरू होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर जसोल कस्बे में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एस एन वोहरा राजकीय विद्यालय में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता के संयोजक वस्तीराम मेघवाल ने बताया कि जसोल की सभी बूथों की टीमो ने भाग लिया हैं । रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ , कब्बडी की प्रतियोगिता को लेकर खिलाडियों व् लोगो में काफी जोश देखने को मिला ।
जिसमें ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शांतिलाल सुथार , उमेश सोनी , खेतपाल तीरगर , माणक गहलोत , डूंगर गहलोत , राघवेंद्र अवस्थी , जेठमल बुरड़ , सुनील खंडेलवाल , सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।