कमलेश मीणा बने समिति के अध्यक्ष
बालोतरा – भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती समारोह एवं सेवा समिति की बैठक नगर परिषद् बालोतरा स्थिति बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल बगीचे में बैठक निवर्तमान अध्यक्ष राधा कृष्ण रति की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें गतवर्ष की गतिविधियों का ब्यौरा समिति महासचिव एडवोकेट डूंगरसिंह नामा द्वारा रखा गया । समिति समन्वयक भैरूलाल नामा ने कहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाने के लिए आज हम टीम तैयार कर रहे हैं हम समझते हैं कि इसके लिए हम सभी सकारात्मक सोच के साथ मिशन के कार्य को पूरा करने के लिए हम कार्य करेंगे।
इस अवसर पर धीराराम डीगलर, भवरलाल भाटी, किशननारायण तीरगर, सुरेश चितारा, बाबू लाल नामा, सालगराम परिहार, रूपाराम पांचल ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से कमलेश मीणा को समारोह समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया जिसका अवसर पर उपस्थित गोविंद मेघवाल, अनिल बारासा, दूदाराम बारूपाल, हरिराम जसोल, ताजाराम भील, महेंद्र कुमार दायमा, प्रभुराम बारूपाल, मुकेश मीना, श्यामय डागी, हुकमाराम राठौड़,गोविंद दाखा, नागनाथ, ढलाराम पंवार, रुपनाथ राठौड़, खेताराम राठौड़, केशनाथ, अजय कुमार भगत, हंसराज बारूपाल, रामचंद्र सिघारिया, मनोज कुमार मीना, जगनाराम पांचल, ओम लोहिया, कृष्ण कुमार, श्याम बिहारी मीना, मुकेश कुमार मीणा, विश्राम मीना, मानसिंह मीना, सहित कार्यकर्ता ने समर्थन किया जिससे कमलेश मीणा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बाद में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट डूंगरसिंह नामा ने किया।