समदडी( बाड़मेर) कम हुआ लूनी नदी का जलस्तर, प्रशासन जुटा राहत-बचाव कार्य में ,समदडी लगातार हो रही बारिश के बाद लूनी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण कई गांवों का संपर्क पिछले कई दिनों से टूट चुका था कहीं कस्बे ढाणिया जलमग्न हो गई थी,
मानो जैसे बाढ़ जैसे हालात बन गए हो, वही सुकड़ी नदी भी पिछले कई दिनों से उफान पर थी जिसके चलते लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, नाहीं राहत कार्य की सामग्री पहुंचाई जा रही थी, जैसे ही लूणी नदी का वेग कम हुआ प्रशासन ने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों rac मेडिकल टीम ने नाव के जरिए पहुंचकर लोगों की कुशल से पूछि एवं मेडिकल सुविधाएं खाद्य सामग्री सहित अन्य सुविधा या लेकर वहां पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया
पिछले छह से सात दिनों से लूणी नदी एवं सुकड़ी नदी ने पिछले 6 से 7 दिनों तक कोटडी गांव कस्बे मोतीसरा कस्बे को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया था और एक टापू के रूप में तब्दील कर दिया था ना बिजली की व्यवस्था कि नहीं यातायात सुचारु था जिसके चलते लोग जहां रुके हुए थे वहीं फंस गए थे लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं और
प्रशासन ने भी सब जगह जाकर लोगों को सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं, करमावास ,लालिया ,कोटड़ी, ढिड्स,सामुजा, का ले रहे जायजा तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, विकास अधिकारी समदड़ी अतुल सोलंकी ,समाज सेवी पदमा राम चौधरी मोके पर पहुच कर ग्रामीणों से जाने दुख दर्द, कल 3:00 बजे के बाद से प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है गांव ढाणियों में जाकर लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं वही कई जगहों पर पशुधन भी फंसे हुए हैं उनको भी निकालने की कोशिश की जा रही है,