बालोतरा(बाड़मेर)पंचायत समिति कल्याणपुर में एक दिवसीय स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाल का आयोजन कल्याणपुर अटल सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर शिव प्रशाद नकाते की अध्यक्षता में शुरू हुई।जिला अधिकारी ने दी सरकार द्वारा चलाई जारी कल्याणकारी योजनाओं व स्वछता की जानकारी दी। इस कार्यशाला में विकास अधिकारी गौरव विशनोई उप तहसील दार सुरेंद्र गोयल,उपखण्ड अधिकारी भगीरथ राम चौधरी, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह उमरलाई सरपंच रेखा देवी कुआ, व विभागीय अधिकारी क्षेत्र के सरपंच मौजूद है। बैठक चल रही है।