जयपुर, 13 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे नेे कहा कि अधिकारियों को यह समझना होगा कि वे शासन करने के लिए नहीं सेवा करने के लिये राजकीय सेवा में आये हैं। उन्होंने चेताया कि काम में लापरवाही बरतने वाले एवं जनता को समय पर राहत नहीं देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को कड़ा सबक सिखाया जायेगा।
श्रीमती राजे ‘आपका जिला आपकी सरकार‘ कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों से फीडबैक लिया। बाद में एसडीओ, बीडीओ एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
मुख्यमंत्री ने आदर्श विद्यालयों तथा उत्कृष्ट विद्यालयों में आधारभूत ढांचे की कमियों, शिक्षा की खराब गुणवत्ता, आंगनबाड़ी योजना, राशन वितरण, पेयजल आपूर्ति में लापरवाही जैसे मामलाें में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि ऎसे प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती राजे ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार जैसी आधारभूत सुविधाओं की मॉनिटरिंग और आमजन से सीधा फीडबैक लेने के लिए कॉल सेंटर व्यवस्था शुरू की जाए। इससे गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों की सच्चाई सामने आ सकेगी। उन्होंने जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर कहा कि इसमें सुधार हो।