कार्यक्रम को लेकर जनसम्पर्क किया
जसोल- मेजर दलपत शक्ति संगठन व रावणा राजपूत समाज बाड़मेर द्वारा 20 सितम्बर को बाड़मेर में आयोजित होेने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर को लेकर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह चैहान ने बालोतरा, समदड़ी कल्याणपुर, जोधपुर, जालौर व आहोर में जनसम्पर्क किया इस दौरान बालोतरा ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष बाबुसिंह भाटी, जसोल अध्यक्ष बाबुसिंह इन्दा, एमडीएसएस बालोतरा ग्रामीण अध्यक्ष हनुमानसिंह इन्दा, कल्याणसिंह समदड़ी,भगवानसिंह बरवा मौजुद रहे।
जिला प्रवक्ता विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा एवं 100 से अधिक युवा रक्तदान करेंगे।