धोरीमन्ना भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दयाराम थोरी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधी मंडल केन्द्रीय मंत्रीयो से मिलकर जिले की विभिन्न समस्याओ से अवगत करवाया।
भारतीय किसान संघ के सेङवा तहसील अध्यक्ष दयाराम थौरी ने बताया की मोदी सरकार के कृषिमंत्री गजेन्द्रसिह शेखावत से मिलकर उन्हे केन्द्रीय मंत्री बनने पर गुलदस्ता देकर स्वागत एवं शुभकामनाऐ दी और किसान की फसल बीमा योजना मे क्रॉप कटींग बीमा की कमीयो से अवगत करवाते हुऐ बताया कि नई योजना के अनुसार अगर सरकार अकाल घोषित कर देगी तो भी बीमा कम्पनी किसानो को फसल बीमा नही देगी बीमा योजना कि सबसे बड़ी समस्या है प्रिमियम राशी का दोगुनी राशी तक ही भरपाई का है जो बहुत ही कम है जिसको बढाकर कम से कम 10 गुना किया जाय। इन कमियों का समय रहते सुधार नही किया तो किसान नुकसान भरपाई से वचिंत रह जायेगे।
थौरी ने बताया कि केन्द्र सरकार मे संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर सेंडवा व धनाऊ मे ब्राॅडबैण्ड लाइन के लिए ज्ञापन दिया। मंत्रीजी ने तुरन्त लाइन सेक्श्न करवाने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय वित राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला से मिलकर बैको मे बढ रही खाताधारको की संख्या और कम संख्या मे कर्मचारी होने से भारी समस्यो और बैको में किसानो को लोन लेन देन मे मे दिक्कते एवम सेङवा मे स्टेट बैक मे लम्बे समय से कृषि प्रंबन्धक और मुख्य प्रबन्धक का पद रिक्त के चलते किसनो को ऋण के लिऐ दर दर भटकना पङता है।
केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेगवाल से मिलकर जिले की समस्याओ से अवगत करवाया और जल्दी ही समाधान करवाने का भरोसा दिलाया प्रतिनिधी मंडल मे भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दयाराम थोरी, ज़िलाध्यक्ष हरिराम माँज़ू, सोहनलाल बिशनोई शामिल थे।