जयपुर, 22 अगस्त। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि युवा शक्ति की भागीदारी से देश में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, सरकार द्वारा किये गये नवाचारों एवं संकल्प की बदौलत आज हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को आव्हान किया कि वे देश की उन्नति में भागीदार बनकर विश्वपटल पर नाम रोशन करें।
कर्नल राठौड़ मंगलवार को कोटा के रेजोनेन्स कोचिंग कैम्पस में ’संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत के युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम पहरा रखा हैं, यह सब संकल्पबद्ध होकर कार्य करने की बदौलत संभव है। इसी प्रकार देश की सरकार द्वारा संकल्पबद्धता के साथ व्यवस्था में बदलाव किया गया है उससे आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढी इस बदलाव की साक्षी रही है जिससे देश की अर्थव्यवस्था, कृषि, स्वास्थ्य, आधारभूत विकास के क्षेत्र में तेजी से प्रगति के पथ पर बढे हैं। उन्होंने युवाओं को तनावमुक्त होकर अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए संकल्प के साथ आगे बढने तथा देश सेवा में भागीदार बनने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि आमजन की भागीदारी एवं जागरूकता से ही योजनाओं की सफल क्रियान्वित हो रही है, भ्रष्टाचार मुक्त विकास की परिकल्पना को साकार होते देखकर आमजन उत्साहित है। कार्यक्रम को सांसद श्री ओम बिरला, विधायक श्री संदीप शर्मा, महापौर श्री महेश विजय ने भी संबोधित किया।
कर्नल राठौड़ ने एमबीएस रोड़ पर पौधारोपण की शुरूआत करते हुए कहा कि पर्यावरण असंतुलित नही हो इसके लिए प्रत्येक नागरिक को दायित्वों का निर्वहन करते हुए पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल का जिम्मा भी लेना होगा। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ लक्ष्य तय कर किये गये कार्य अधूरे नहीं रहते, इसी सोच के साथ नागरिको को आगे बढना होगा। सांसद श्री ओम बिरला ने कहा कि कोटा को हराभरा एवं सुन्दर बनाने का संकल्प आमजन की भागीदारी से साकार होगा, प्रकृति की रक्षा से मानव जीवन का अस्तित्व संभव है। उन्होंने बताया कि एक लाख पौधे का लक्ष्य रखकर 2022 तक कोटा को सबसे हराभरा शहर बनाने का संकल्प लिया है इससे गांव एवं शहर सभी की भागीदारी होगी। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, ऎलन कोचिंग संस्थान के श्री नवीन महेश्वरी, श्री राजेश महेश्वरी ने भी कार्यक्रम को सबोधित किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडट्स, कोचिंग विद्यार्थी, शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आकाशवाणी के एक किलोवाट एफएम का शुभारम्भ
केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को आकाशवाणी केन्द्र में एक किलोवाट क्षमता के एफएम प्रषित का लोकार्पण किया। समारोह को संबाधित करते हुए रेडियो की पहुंच गांव-ढ़ांणियों तक बैठे नागरिक तक है, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ शिक्षाप्रद व मनोरंजन कार्यक्रमों से जन-जागृति लाई जा रही है। उन्होेंने कहा कि एक किलोवाट क्षमता की वृद्वि से स्थानीय संस्कृति, भाषा, संगीत का लाभ जनता को मिलेगा तथा कोटा का अपना ट्रांसमीटर होगा। बूंदी में निर्माणाधीन 10 किलोवाट क्षमता के ट्रांसमिशन से 100 किमी तक पहुंच हो जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 44 प्रतिशत आबादी तक एफएम की पहुंच है इसे 2020 तक 60 प्रतिशत आबादी तक विस्तार किया जायेगा।
सांसद श्री ओम बिरला ने कहा कि आज भी आकाशवाणी की विश्वसनीयता आमलोगों में बहुत अधिक है, यह बनाये रखकर जनता को लोकभाषा के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में हो रहे परिवर्तन में आकाशवाण का अहम योगदान है 2022 तक किसानों की आमदनी दूगनी करने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता के लिए आकाशवाणी प्रभावी भूमिका निभाएं। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से संवाद बनाकर समस्या निराकरण के लिए प्रतिमाह आकाशवाणी के माध्यम से रूबरू होने की बात कही। इस अवसर पर विधायक श्रीमती चन्द्रकाता मेघवाल, श्री संदीप शर्मा, आकाशवाणी उत्तरी क्षेत्र के महानिदेशक श्री ओके शर्मा, उपमहानिदेशक आदित्य चतुर्वेदी, दिदेशक अभियांत्रिकी श्री सतीश देपाल, केन्द्र अध्यक्ष दिनेश प्रकाश गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राठौड़ सांसद श्री बिरला ने कार्यक्रम में किसान वाणी एफएम रेडियों के लोगो का विमोचन भी किया। निदेशक श्री संजय वर्मा ने बताया कि ये एफएम रेडियों 90.4 बैंड पर चलेगा। इसमें किसानों एवं ग्रामीणों के लिए नवीन जानकारी व कार्यक्रम प्रसारित किये जायेगे।
किसान की आय दुगुनी करने हेतु खेतों तक पहुंचे कृषि की नवीन तकनीकी
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने हेतु कृषि की नवीन तकनीकी एवं ज्ञान को खेतों तक पहुंचाकर कल्याणकारी योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करना होगा।
कर्नल राठौड़ मंगलवार को कृृषि विज्ञान केन्द्र बोरखेडा में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि किसानों का आधार खेती है एवं सरकार का लक्ष्य किसान की आमदनी को दुगुना कर प्रत्येक खेत तक सिंचाई सुविधाऎं पहुंचाना है। सरकार द्वारा अनेक नवाचारों के माध्यम से खेती किसानी को लाभ का कार्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना से काश्तकार की फसलों के नुकसान की रिस्क कवर किया गया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से खेतों का स्वास्थ्य जांच कर उसका उपचार भी किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को फसल उत्पादन से लेकर मंडी में विक्रय तक नवीन योजनाओं के माध्यम से सीधा लाभान्वित किया जा रहा है। 8.50 करोड का बजट प्रावधान किसानों के ऋण के लिए रखा गया है। अब प्रत्येक काश्तकार को खाद्य व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए नवीन सिंचाई पद्धतियों, नवीन तकनीकी को किसानों के खेत तक पहुंचाने का कार्य किया गया। उन्होंने किसानों का आव्हान किया कि वे नवीन तकनीकी अपनाकर संगठित हो तथा प्रोसेसिंग अपनाकर अधिक मुनाफा प्राप्त करें। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी।
सांसद श्री ओम बिरला ने कहा कि हाडौती की धरा खेत और खलियान के लिए जानी जाती है। यहां के किसानों के अनेक फसल उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश भर में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि किसान एवं गांव के उत्थान से ही देश का उत्थान संभव है। सरकार द्वारा इस क्षेत्र में पहल कर देश में अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से परिवर्तन किये हैं जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने बेहतर विपणन के साथ साथ कृषि की आधुनिक तकनीकी की पहुंच खेतों तक करने की आवश्यकता बताते हुए बीज की उपलब्धता एवं गुणवत्ता के लिए कानून बनाने का सुझाव दिया। उन्हाेंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 15 सालों से अटकी हुई 96 सिंचाई परियोजनाओं को पुनः चालू कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की पहल शुरू कर दी है।
प्रगतिशील किसानों को मोटरसाईकिल की घोषणा करते हुए सांसद ने कहा कि कोटा के 3 उन्नतशील किसानों को उनके द्वारा मोटरसाईकिल प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी, इसका चयन कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। उन्होंने एक हजार किसानों को फलदार पौधे वितरण की भी बात कही। इस अवसर पर विधायक श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल, श्री विद्याशंकर नंदवाना, श्री हीरालाल नागर, श्री संदीप शर्मा, महापौर श्री महेश विजय, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जी.एल.केशवा, श्री हेमन्त विजयवर्गीय, श्री जयवीरसिंह सहित गणमान्य नागरिक व बडी संख्या में जिले के किसान उपस्थित रहे।