प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हुए कम्पायमान के अनुष्ठान
बालोतरा – अतिप्राचीन केशरियानाथ जिन मन्दिर प्रतिष्ठा महामहोत्सव में भगवान का च्यवन कल्याणक सहित इन्द्रासन कम्पायमान के अनेक अनुष्ठान खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री मणिप्रभसूरिश्वरजी म.सा. के पावन सानिध्य में विख्यात संगीतकार अनिल सालेचा एंड पार्टी ने संपन्न करवाएं गए ।
प्रतिष्ठा महामहोत्सव के विधी विधान के सभी कार्य अयोध्यानगरी एवं विनिता नगर के विशाल प्रांगण में आयोजित हो रहे हैं। प्रातः 10 बजे से भगवान के च्यवन कल्याणक, चौदह स्वप्न दर्शन, छप्पन दिक्कुमारी, इन्द्रासन कम्पायमान, सुधोषा घट वादन, इन्द्रमहोत्सव एवं मेरू पर्वत पर दो सौ पच्चास अभिषेक का भव्याति भव्य मनलुभावन अनुष्ठान को हजारों श्रद्वालुओं ने निहारा एवं उसकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। देश की विख्यात नृत्यांगना के ग्रुप सुरत डिम्पल पारख एंड ग्रुप ने शानदार कल्याणक के नृत्य को प्रस्तुत कर वाहवाही लुटी। अयोध्यानगरी के विशाल प्रांगण में उपाध्याय श्री मनोज्ञसागरजी साध्वी श्री रतनमालाश्रीजी, बहिन म.सा. डा. विद्युत प्रभाजी, विमलप्रभाश्रीजी, श्री कल्पलताश्रीजी, प.पू. सुरंजनाश्रीजी म.सा. शिष्याएं सहित चवालिस से अधिक साध्विजी उपस्थित थे। विनिता नगरी में प्रभावना के लाभार्थी सम्पतराजजी महावीरचन्दजी, हुलासकुमारजी कंकु चौपड़ा एवं अयोध्या नगरी में उम्मेदमलजी तिलोकचन्दजी गोलेच्छा ने लाभ लिया। सुबह के नाशता के लाभार्थी हनुमानचन्दजी विजयराजजी गोलेच्छा सुबह की नवकारसी के लाभार्थी लुणचन्दजी राहुलकुमारजी गोलेच्छा एवं शाम की नवकारसी के लाभार्थी पुखराजजी अमृतलालजी कटारिया सिंघवी परिवार बैन्ड की स्वरलहरियों के साथ नाचते झुमते आचार्य श्री तुलसी विद्यालया प्रांगण में पहुंचे जहां श्री केशरियानाथ मंदिर प्रतिष्ठा महामहोत्सव समिति के ट्रस्टीयों ने साफा चुंदडी श्रीफल तिलक मोमेन्टो व माला से बहुमान किया। बाहर से अतिथियों का आने का क्रम जारी है पूर्व सेबी अध्यक्ष श्री डी.आर. मेहता कुशल वाटिका के अध्यक्ष श्री भंवरलालजी छाजेड़ सहित अतिथियों का स्वागत किया गया।