– चौहटन मार्ग पर चलने वाली रोडवेज की बसांे की शहर मंे आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 24 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास योजनाआंे एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए विकास कार्याें मंे क्वालिटी से समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वित प्रयास करें।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक मंे प्रभारी मंत्री गोयल ने बाड़मेर जिले मंे प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे की अब तक की प्रगति से समीक्षा करते हुए इसको यथाशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि निर्धारित समयावधि तक कार्य पूरा नहीं करने वाली फर्मों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्हांेने कहा कि पेयजल परियोजनाआंे के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। प्रभारी मंत्री गोयल ने पिछले दिनांे बाड़मेर जिले मंे आई अतिवृष्टि के दौरान बेहतरीन कार्य करने के लिए भामाशाहांे एवं दानदाताआंे का आभार जताते हुए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री गोयल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रांे मंे सकारात्मक रूख रखते हुए आमजन को यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री गोयल पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना का कार्य प्राथमिकता से शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने चौहटन मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसांे की बाड़मेर शहर मंे आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जनहित मंे इस मामले मंे इस सदन मंे सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए इसकी पालना करवाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके। चौहटन विधायक तरूणराय कागा एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी इस मामले की पैरवी करते हुए कहा कि लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोयल ने बोला गांव मंे मौसमी बीमारियांे के मामले मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वयं मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने एवं रोकथाम के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि विकास योजनाआंे का लाभ अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने के प्रयास किए जाए। ठाकुर ने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनको सत्यापन के लिए अब उपखंड अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। वे विकास अधिकारी, आयुक्त अथवा अन्य निर्धारित अधिकारियांे से इसका सत्यापन करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि गरीब को उसका हक मिलना चाहिए। उन्हांेने आवश्यकता के मुताबिक खाद्य सामग्री संबंधित डीलरांे को आवंटित करने की बात कही। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम एवं शिक्षकांे की नियुक्ति का मामला उठाया। उन्हांेने कांजी हाउस मंे मवेशियांे को गौशाला मंे स्थानांतरित करने की बात कही। इस पर प्रभारी मंत्री गोयल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को उपखंड अधिकारी को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने उर्दू के रिक्त पद भरने की बात रखी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिले मंे विशेष गिरदावरी चल रही है। जबकि प्रारंभिक सर्वे करके रिपोर्ट भिजवा दी गई थी। समीक्षा बैठक के दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक मुद्रांक एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीध समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी ने अतिवृष्टि के नुकसान मंे सर्वे से वंचित गांवांे के नाम जोड़कर आमजन को राहत दिलाने की मांग की। बैठक के दौरान जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त टीमंे भेजकर ग्रामीणांे को मवेशी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने एवं सहायता राशि वितरण करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर एंटी लार्वा एक्टिविटिज एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को यथाशीघ्र टेंडर प्रक्रिया संपादित कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया।