खुले में शौच जाने की आदत को त्याग, नियमित शौचालय का उपयोग करेः विधायक चौधरी
कुम्पलिया मंे 53 परिवारों को केयर्न के सहयोग से प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित
गिडा। पंचायत समिति की कुम्पलिया व लापुन्दडा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों को नियमित उपयोग करने वाले परिवारों को केयर्न इंडिया की ओर से 2500 रूपये की प्रोत्साहन राशि के चैकों का वितरण किया गया। कुम्पलिया ग्राम पंचायत में महंत उंकार भारती के सानिध्य में चैक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुम्पलिया में नियमित शौचालय का उपयोग करने वाले 53 परिवारों को 2500 रूपये के चैक दिये गये। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप बायतू विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए पूरे देश में प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा हैं, विधायक ने खुले में शौच जाने को अभिशाप बताते हुए कहा कि घर की बहन-बेटी शौच जाने के लिए रात पडने का इंतजार करती हैं, इससे कई बीमारियां हो जाती हैं, अब घर-घर शौचालय बन गये हैं तो प्रत्येक परिवार उसका नियमित उपयोग करे, विधायक ने कहा कि विधानसभा के कई गांवो में नहरी पानी की सप्लाई शुरू हो गई हैं जल्द ही कुम्पलिया में मीठे पानी आ जाएगा।उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्यायविद्युती करण योजना का सर्वे चल रहा है, वंचित परिवार सर्वे में अपना नाम दर्ज करवाये ताकि जल्द से जल्द बिजली के कनेक्षन दिये जा सके। विधायक ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा मनरेगा व कमठा मजदूरों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, श्रमिक अपना पंजीयन करवा कर सरकार की योजनाओं का फायदा उठावे। इस अवसर पर कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू, भाजपा पाटोदी मंडल अध्यक्ष्स नख्तसिह कालेवा, ग्राम सेवक वीणा चौधरी, चैनाराम डेलू, केहनाराम झूरिया, करनाराम गोदारा सहित कई जने उपस्थित रहे।
लापुन्दडा में 38 परिवारों को चैंक दिये
कुम्पलिया मंे 53 परिवारों को केयर्न के सहयोग से प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित
गिडा। पंचायत समिति की कुम्पलिया व लापुन्दडा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों को नियमित उपयोग करने वाले परिवारों को केयर्न इंडिया की ओर से 2500 रूपये की प्रोत्साहन राशि के चैकों का वितरण किया गया। कुम्पलिया ग्राम पंचायत में महंत उंकार भारती के सानिध्य में चैक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुम्पलिया में नियमित शौचालय का उपयोग करने वाले 53 परिवारों को 2500 रूपये के चैक दिये गये। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप बायतू विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए पूरे देश में प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा हैं, विधायक ने खुले में शौच जाने को अभिशाप बताते हुए कहा कि घर की बहन-बेटी शौच जाने के लिए रात पडने का इंतजार करती हैं, इससे कई बीमारियां हो जाती हैं, अब घर-घर शौचालय बन गये हैं तो प्रत्येक परिवार उसका नियमित उपयोग करे, विधायक ने कहा कि विधानसभा के कई गांवो में नहरी पानी की सप्लाई शुरू हो गई हैं जल्द ही कुम्पलिया में मीठे पानी आ जाएगा।उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्यायविद्युती करण योजना का सर्वे चल रहा है, वंचित परिवार सर्वे में अपना नाम दर्ज करवाये ताकि जल्द से जल्द बिजली के कनेक्षन दिये जा सके। विधायक ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा मनरेगा व कमठा मजदूरों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, श्रमिक अपना पंजीयन करवा कर सरकार की योजनाओं का फायदा उठावे। इस अवसर पर कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू, भाजपा पाटोदी मंडल अध्यक्ष्स नख्तसिह कालेवा, ग्राम सेवक वीणा चौधरी, चैनाराम डेलू, केहनाराम झूरिया, करनाराम गोदारा सहित कई जने उपस्थित रहे।
लापुन्दडा में 38 परिवारों को चैंक दिये
इसी तहर लापुन्दडा ग्राम पंचायत में 38 परिवारों को चैक वितरित किये गये। इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी, सरपंच बांकाराम, ग्राम सेवक सुमेराराम भील, लिपीक हडमतसिंह, केयर्न के जोराराम सारण, मंजू चौधरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटोः कुम्पलिया में प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित करते बायतू विधायक कैलाश चौधरी एवं अन्य।