बालोतरा ( बाड़मेर ) – बालोतरा उपखण्ड में श्री रणछोड राय खेड़ तीर्थ पर भव्य राधाअष्ठमी मेला आयोजित हुआ । मंदिर ट्रस्ट की और से मेले के आयोजन को लेकर विशेष प्रबन्ध किये मुख्य मंदिर की सजावट रंग बिरंगे फूलो से और लाइट से कर विशेष रौशनी की गयी है। वो आकर्षक का केंद्र हैं ।
यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला में कमरों और मैदान में टेन्ट की व्यवस्था और भोजन हेतु भोजनशाला में विशेष व्यवस्था की गई । पीने के पानी की और पार्किग हेतु माकूल व्यवस्था की गई है। तीर्थ पर चिकित्सा और शांति व्यवस्था हेतु प्रशासन की व्यवस्था रहेगी। बालोतरा से आने हेतु रेल बस टेक्सी की व्यवस्था कबीर आश्रम से रहेगी। राधा जी की विशेष फूलो की झांकी तैयार की जा रही है और कल राधा जी की 108 दीपक की महा आरती सुबह 11.30 बजे की गई ।