63वीं जिला स्तरीय साफ्टबाल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।
चौहटन। खेलों से बालक बालिका का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस कारण शिक्षकगण शिक्षा के साथ नियमित खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी करवाये। यह उदगार सेडवा प्रधान पदमाराम मेघवाल ने बुधवार को बामरला में बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित 63वीं जिला स्तरीय साफ्टबाल खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहें। उन्होंने कहा कि खेलों में हार जीत मायने नहीं रखता है। तथा वर्तमान समय में बालिका शिक्षा समय की जरूरत है। एक बालिका को पढ़ने में दो घरों में सुधार आता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शंकरलाल खोरवाल ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक सही निर्णय देकर बालिकाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करें। विशिष्ट अतिथि सेडवा उप प्रधान रूघनाथ विश्नोई ने कहा कि वर्तमान में अभिभावक जागरूक होकर अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाये। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि बामरला सरपंच प्रतिनिधि दमाराम मेघवाल, पूर्व जिला परिषद् सदस्य नारायण विश्नोई, समाजसेवी कलाराम परमार, राऊराम सेंवर ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन सचिव विरधाराम विश्नोई ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। इस जिला स्तरीय साफ्टबाल खेलकूद प्रतियोगिता में जिले भर की 11बालिका टीमों ने भाग लिया।