रिपोर्ट by – किशन सुन्देशा जालोर
जालौर
सूरज पोल के बहार गोविंद गढ़ के पास गणपति महोत्सव की धूम रही ॥
गणपति महोत्सव को लेकर दिनेश बारोट ने बताया कि गणपति महोत्सव के प्रति दिन यहाँ भव्य डांडिया कार्यक्रम व सुरीली मधूर आवाज़ से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । ख्यातिनाम गायक कलाकारे ने भजन संध्या मे दी प्रस्तुति । गणपति महोत्सव विसर्जन की रही धूम ।
छठे दिन धूम धाम गांजे बाजे डी जी के संग मधुर भंजन के साथ नाच गान करते जवांई नदी मे गणपति जी कॊ विदाई दी ॥ देवा ओहो देवा गणपति देवा अगले वर्च तुम जल्दी आना के साथ विसर्जन किया ॥
इस मौके पर भाजयुमो नगर महामंत्री भीखाराम प्रजापत भाजपा पूर्व पार्षद गजू मीणा वार्ड पार्षद देवी मीणा पीराराम सहित बड़ी संख्या मे वार्ड वासी पुरूष व महिलाएँ उपस्थित थे ॥