गादीपति अभयराम महाराज का देवलोकगमन
अंतिम दर्शन में हजारों के संया में उमडे भक्त
आसपास के गांवों में छाई शौक की लहर
बालोतरा
समीपवर्ती गढ़ सिवाना के श्री रामानंदी विष्णु वैरागी बिंदु गादी आश्रम के पीठाधिपति परम पूजनीय योगेश्वर महापुरूष गादीपति 1008 अभयराम महाराज का गुरूवार को अहमदाबाद अस्पताल में चार बजे देवलोकगमन हो गया। इसकी खबर मिलते ही भक्तों आसपास के गांवों में शौक की लहर छा गई और सदर बाजार स्थित गुरू महाराज मंदिर पर भक्तों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए मंदिर परिसर में रखा गया वहां पर आस पास के गांवों सहित पाली, जोधपुर, जालोर, बाडमेर सहित दूर दराज के इलाकों रहने वाले भक्तों का अंतिम दर्शन के लिए का तांता लग गया। वहीं भक्तो को अभयराम महाराज के देवलोक गमन की जानकारी मिलने पर दर्जनों गांवों से भक्त अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े। महाराज के पार्थिव देह पर फूल बरसाएं जा रहे थे। महिलाएं धार्मिक गीत गा रही थी साथ ही भक्तों ने गुलाल उड़ाकर महाराज के जयकारे करते हुए गादीपति के अंतिम दर्शन किए
संतो के सानिध्य में दी समाधी
सिवाना के गादीपति अभयराम महाराज के देवलोकगमन होने के बाद सुबह से कई संतो का आना भी शुरू हो गया। गुरू महाराज के शिष्य गोपालराम महाराज , नृत्यगोपालराम महाराज , भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत निर्मलदास महाराज , नृसिंगदास महाराज समदङी , महंत परशुराम गिरी महाराज कनाना महंत, हनुमानदास महामंडलेश्वर राघवदास महाराज बालोतरा, पदमाराम महाराज भक्त चेन्डा, रामस्वरूप दास महाराज कालूडी , जगदीश दास महाराज, राममनोहर दास जोधपुर , अचलाईनाथ महाराज मठाधीश पिपलिया, चेतनगिरी महाराज मोकलसर सहित कई मठों मंदिरों से आए संतों ने धार्मिक क्रियाकलापों के बाद अभयराम महाराज को मंदिर परिसर में ही समाधि दी गई। इस दौरान हजारों की संया में महिलाएं भी मौजूद थी। इस दौरान महाराज की जयकारे करते भक्तों की आंखें भर आई।