चौहटन- उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित गोराण माता मंदिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार सुबह आठ बजे गणेश पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। इस विशाल शोभायात्रा में बेड बाजों के साथ रथ सवारी, घोड़े की सवारी, ऊंट की सवारी के पीछे तीन सौ से अधिक महिलाएं व कन्याएं कलश लिये हुए युवा, बुजुर्ग माता जी के जयकारों के साथ पीपाजी के मन्दिर से रवाना होकर माता मन्दिर चौवटा, पुलिस थाना गली, पीपली चौक से होती हुई विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा वापस मन्दिर पहुची? गोराण माता जीर्णोद्धार समिति के उपाध्यक्ष ने बताया कि श्री पीपा क्षत्रिय दईया परिवार चौहटन के तत्वावधान में दो दिवसीय गोराण माता जी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में शास्त्री हितेश कुमार त्रिवेदी के सानिध्य में गणेश पूजन, यज्ञ व हवन के साथ मंत्रोच्चार किया जा रहा है। तथा इस शोभायात्रा के पश्चात मन्दिर परिसर में विभिन प्रकार की बोलियों का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पीपाजी क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने बोलियों का लाभ लिया और प्रसादी ग्रहण की
आज मुर्ति स्थापित की जायेगी :- गोराण माता जी मन्दिर समिति के सचिव ईशाराम दईया ने बताया कि इस दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के तहत सोमवार को सुबह अभिजीत मुहुर्त के साथ माता जी मुर्ति विराजमान की जायेगी और महाप्रसाद वितरण किया जायेगा। इस दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजन समिति के आदाराम दईया, मुलाराम, छगनलाल, कुम्पाराम, अनोपाराम, वीराराम, रिजुराम, ईशाराम दईया, बांकाराम, जगदीश दईया सहित सैकड़ों युवाओं की टीम व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर रही है।