बैनर का हुआ विमोचन
जसोल – स्थानीय जसोल मे आगामी 18 सितम्बर को आयोजित होने वाले एक शाम गौ माता के नाम जागरण के बैनर का विमोचन जसोल नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा नर्मदेश्वर तालाब पर किया गया इस अवसर पर शंकरदास संत, गणेशमल पालीवाल, पवन वैष्णव, सांवतराज सोनी, माणक गहलोत थानाराम माली, केवल सियोटा, ललित दर्जी,प्रकाश प्रजापत दाऊ सोनी, महेश दावे, हसमुख परमार, आदि उपस्थित रहे। प्रवक्ता विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि जागरण में गायक कलाकार प्रकाश माली, प्रमिला परमार, ओमप्रकाश प्रजापत, गजेंद्र राव भजनों की प्रस्तुति देंगे
जसोल – स्थानीय जसोल मे आगामी 18 सितम्बर को आयोजित होने वाले एक शाम गौ माता के नाम जागरण के बैनर का विमोचन जसोल नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा नर्मदेश्वर तालाब पर किया गया इस अवसर पर शंकरदास संत, गणेशमल पालीवाल, पवन वैष्णव, सांवतराज सोनी, माणक गहलोत थानाराम माली, केवल सियोटा, ललित दर्जी,प्रकाश प्रजापत दाऊ सोनी, महेश दावे, हसमुख परमार, आदि उपस्थित रहे। प्रवक्ता विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि जागरण में गायक कलाकार प्रकाश माली, प्रमिला परमार, ओमप्रकाश प्रजापत, गजेंद्र राव भजनों की प्रस्तुति देंगे