जयपुर, 30 मई। उद्योग आयुक्त एवं सचिव सीएसआर श्री कुंजी लाल मीणा ने एसएपी लैब्स इण्डिया के प्रबंध निदेशक श्री दिलीप कुमार खण्डेलवाल के साथ मंगलवार को उद्योग भवन में राज्य में सीएसआर गतिविधि को बढ़ावा देते हुए आईटी सॉल्यूशन कंपनी एसएपी के सहयोग सेगुणवत्तापूर्णशिक्षा, कौशल विकास, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण गतिविधियों के संचालन की ग्रामीण विकास इनिशिएटिव परियोजना की लॉचिंग की। देश की जानी मानी आईटी सॉल्यूशन कंपनी एसएपी की इस सीएसआर गतिविधि से भरतपुर जिले के 30 गांवों के लगभग 60 हजार लोग लाभांवित होंगे।
सीएसआर सचिव श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया कि इस समय प्रदेश में कारपोरेट सोशियल रेस्पांसब्लिटी के तहत 103 कंपनियों के सहयोग से 422 परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में कार्यरत उद्योगों द्वारा सर्वाधिक 101 परियोजनाएं स्वास्थ्य सुरक्षा, भूख व गरीबी उन्मूलन जैसी गतिविधियोें के लिए संचालित की जा रही है। कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत ही शैक्षिक गतिविधियों के लिए 86 परियोजनाएं संचालित हो रही है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान, रोेजगार व कौशल विकास, खेल विकास, पुरा संपदा संरक्षण, कला एवं संस्कृति सहित अन्य सीधे आम आदमी से जुड़ी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में भी सीएसआर गतिविधियाें का प्रमुखता से संचालन हो रहा है इसमें एसएपी भागीदारी की भी पहल करे।