बालोतरा- क्षेत्र में बढ़ती चोरीयों व नकबजनी की वारदातों को लेकर बालोतरा थानाधिकारी के निर्देशन में एक टीम बनाई गई। टीम ने अनुसंधान घटना के बारे में मुलजिमानों से पुछताछ तथा मुखबीरान की सूचना के अनुसार मुलजिम गौरखाराम पुत्र मांगाराम जाति मेघवाल निवासी वरिया भगजी पुलिस थाना बालोतरा जिला बाडमेर से गहन पुछताछ की गई ।
वरिया गांव में जालाराम पुत्र देरामाराम जाति मेघवाल के घर के अन्दर ताले तोड़कर रूपये 27000 रोकड व सोने चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार किया व गांव वरिया वरेचा में शम्भुसिंह राठौड के घर में भी ताले तोडकर रूपये व गहने चोरी करना स्वीकार किया । जिस पर मुलजिम को गिरफतार किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया ।मुलजिम से गहन पुछताछ कर रूपये व जेवरात बरामद किये जायेगें। मुलजिम सुने घरों में नकबजनी करने का आदी है। अन्य प्रकरणों में भी पुछताछ जारी है।